होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल (Health Officer Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया है कि कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च 2021 से संचालित है, जिसमे 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक तथा 45-59 वर्ष के को-मार्बिड नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है। भारत शासन से पुनः प्राप्त निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2021 दिन गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी नागरिकों का पंजीयन एवम कोविड टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
ऐसे नागरिक जिनका जन्म 1 जनवरी 1977 से पहले हुआ, से अपील की जाती है कि वो आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाइल नम्बर के साथ टीकाकरण केन्द्र पर जाकर पंजीयन करवाएं एवं टीकाकरण करायें। 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिक कोविन वेबसाइट, आरोग्य सेतु एप से भी पंजीयन करा सकते हैं।
अब 45-59 वर्ष आयु के किसी भी नागरिक को टीकाकरण केंद्र पर बीमारी का पर्चा लाने की आवश्यकता नहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश कौशल द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील कि है कि कोविड का टीका पूर्णतः सुरक्षित है बिना किसी भय के कोविड टीकाकरण करवायें।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों का होगा टीकाकरण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com