इटारसी। मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
विषय विशेषज्ञ संदीप और दूसरे व्याख्याता महाविद्यालय में आमंत्रित किये गए हैं। यह कक्षाएं प्रतिदिन 1:30 से 2:30 तक महाविद्यालय में एक माह तक होंगी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नीता राजपूत ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इन कक्षाओं का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में इन कक्षाओं में अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर वल्र्ड बैंक प्रभारी डॉ हिमांशु चौरसिया, डॉ मंजू मालवीय, श्रीमती कामधेनु पठोदिया, डॉ. सौरभ तिवारी, डॉ वेद प्रकाश भारद्वाज उपस्थित थे।