विद्यार्थियों एवं माता-पिता अभिभावकों की लिखित सहमति के आधार पर
इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने शासन के आदेशानुसार महाविद्यालयों में 2020 21 की कक्षाएं भौतिक रूप से प्रारंभ करने के लिए निर्देश जारी किए है। जिसमे 1 जनवरी 2021 से प्रायोगिक कक्षाएं, 10 जनवरी से स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं व 20 जनवरी से समस्त शेष कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने बताया की सत्र 2020.21 के लिए परीक्षा, छात्रवृति, प्रोत्साहन योजनाओं आदि के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति की अनिवार्यतया को विलोपित किया गया है। साथ ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति स्वैच्छिक होगी छात्र-छात्राओं के घोषणा पत्र एवं माता.पिता अभिभावकों की लिखित सहमति के आधार पर उपस्थिति स्वीकार होगी। माता-पिता अभिभावकों द्वारा एक बार दी गई सहमति पूरे सत्र के लिए मान्य होगी। महाविद्यालय में सभी सामूहिक गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी। पुस्तकालय का संचालन केवल पुस्तकों के आदान प्रदान के लिए होगा। प्रवेश प्रभारी डाॅ. संजय आर्य ने बताया कि कक्षाओं का संचालन प्रतिदिन 50 प्रतिशत छात्र छात्राओं की उपस्थिति के साथ किया जाएगा। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अधिक होने पर कोविड.19 के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग अलग ग्रुप बनाकर प्रायोगिक एवं शिक्षा संबंधी कार्य संपादित किया जाएगा। समस्त संकायों के लिए पूर्व से संचालित आॅनलाइन कक्षाएं भी यथावंत रहेंगी।