नर्मदापुरम। शहरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगरपालिका प्रशासन इन दिनों अलर्ट मोड पर है। नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में शहर की सभी पेयजल टंकियों की सघन सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। नपाध्यक्ष और सीएमओ ने वार्ड 26 रामनगर स्थित जल शोधन संयंत्र और टंकी की सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया।
अब तक 12 टंकियों की हुई सफाई
जल प्रदाय शाखा प्रभारी उपयंत्री अंबक पाराशर ने बताया कि फिल्टर प्लांट की सफाई के बाद अब शहर के विभिन्न वार्डों में स्थित ओवरहेड टैंकों की सफाई की जा रही है। अब तक शहर की 12 प्रमुख टंकियों को पूरी तरह साफ किया जा चुका है। इनमें प्रमुख रूप से रामनगर, सरस्वती नगर और ट्रेचिंग ग्राउंड की टंकियां, ग्वालटोली नंबर 7, भीलपुरा, चर्च टंकी और हर्णे कॉलोनी, विश्वकर्मा मंदिर, ऑफिसर क्लब, फेफरताल, छोटी पहाडिय़ा और भारत माता पार्क स्थित टंकियां शामिल हैं।
लीकेज सुधार और वाटर टेस्टिंग पर जोर
निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष नीतू यादव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई के साथ-साथ पाइपलाइनों में होने वाले लीकेज को भी तुरंत बंद किया जाए, ताकि पानी की बर्बादी न हो और दूषित जल की शिकायत न आए। वर्तमान में नपा की टीम विभिन्न क्षेत्रों से पानी के सैंपल लेकर वाटर टेस्टिंग भी कर रही है, ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अमले के साथ सहायक सुनील राठौर, सुपरवाइजर नीतेश व्यास एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। नपा प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में पेयजल सप्लाई या लीकेज से जुड़ी कोई समस्या है, तो तुरंत नपा कार्यालय में सूचित करें।








