होशंगाबाद। नगर पालिका(Nagarpalika) होशंगाबाद द्वारा नगर पालिका प्रशासक एवं कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay singh) के मार्गदर्शन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021(Clean Survey 2021) में नगर को स्वच्छ नगर सुंदर नगर बनाने के लिए अमला तैयारी में जुटा है। एडीएम जीपी माली(GP Mali, SDM), नोडल अधिकारी एसडीएम आदित्य रिछारिया(Nodal Adhikari SDm Aditya Richariya), सीएमओ माधुरी शर्मा(CMO Madhuri Sharma), स्वच्छता नोडल प्रतिमा बीलिया एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी (Health Officer Sunil Tiwari) के साथ नगरपालिका के दल ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत आज भोपाल तिराहे से एसपीएम गेट नंबर 4 तक स्वच्छता अभियान चलाया।
सीएमओ माधुरी शर्मा(CMO Madhuri Sharma) ने नगर के सभी नागरिकों से कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नगर को भारत के स्वच्छ नगर के रूप में होशंगाबाद को आप सभी के सहयोग से स्वच्छ नगर बनाना है। आज जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा 15 लोगों पर रूपराम यादव, विजय कुशवाह, सुरेंद्र गौर, रमेश चौरे, उत्तम गौर,अनिल मालवीय, हरिओम गौर, सद्गुरू होटल, प्रवीण सिंह, वृंदावन डेयरी, संदीप सिंह ठाकुर, सुरेंद्र बरखने, धीरज सैनी, राकेश गौर, नितेंद्र सिंह राजपूत पर स्पॉट फाइन कर 5000 रुपए वसूल किए। सभी को समझाइश दी गई कि नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें, सड़क के किनारे मटेरियल या कचरा न डालें। दल में उपयंत्री विष्णु यादव, महेंद्र तोमर, सुनील अवस्थी, शैलेंद्र साहू, योगेश सोनी हरगोविंद मीना, शेख सिकंदर वीरेंद्र तिलोटिया एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
——————-