बादलों ने गिराया तापमान, कहीं बारिश कहीं लू की संभावना

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। बादलों (clouds) के कारण आज तापमान में गिरावट आयी है, लेकिन हवाओं में गर्मी बरकरार है। आगामी चौबीस घंटे में नर्मदापुरम (narmadapuram) में लू (heat wave) का असर रहने की संभावना है जबकि मप्र (mp) के पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर जिलों में हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

नर्मदापुरम, खरगौन (khargone) और खंडवा (khandwa) जिलों में लू का असर रहेगा। जहां तक इटारसी (itarsi) की बात करें तो सुबह से ही आसमान में हल्के और मध्यम बादल हैं। तापमान 38 डिग्री के आसपास है। आगामी दो दिन भी मौसम में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। यानी आगे भी बादलों से तापमान सहनीय रह सकता है। 26 मार्च से आसमान साफ और धूप में तीखापन आने की संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!