मध्यप्रदेश में फिर बरसेंगे बादल, भादो में अच्छी बारिश के आसार

Post by: Rohit Nage

Possibility of drizzle and light rain till August 31

इटारसी। सावन (Sawan) सूखा बीत गया है, लेकिन भादो में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग (Meteorological Department) का अनुमान है कि नया सिस्टम (New System) जल्द सक्रिय होगा और सितंबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के कुछ जिलों से बारिश की शुरुआत हो सकती है, फिर ज्यादातर जिलों में बारिश होने की संभावना है।

फिलहाल जिस तरह से धूप तप रही है, छिटपुट बारिश अगले चौबीस घंटों में कहीं-कहीं हो सकती है। आज इटारसी (Itarsi) का अधिकतम तापमान 33 डिग्री रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन में पूर्वी मध्यप्रदेश (East Madhya Pradesh)में कहीं-कहीं वर्षा होने से मानसून पुन: सक्रिय हो सकता है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कुछ जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, इनमें नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला भी शामिल है। इन जिलों में हो सकती है बारिश नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा भोपाल, रायसेन, विदिशा, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।

बैतूल, खंडवा, खरगोन, उमरिया, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात के भी आसार हैं। पिछले चौबीस घंटे में पिछले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, जबलपुर और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तथा शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा है। प्रदेश के सागर में 33, पांढुर्ना में 15, स्लीमाबाद 6, मेंहदवानी में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। अगले तीन दिन में बदलाव मौसम विभाग का मानना है कि अगले तीन दिन में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दअरसल 4-5 सितंबर से एक साथ दो सिस्टम का एक्टिव होने का अनुमान लगाया जा रहा है। नए सिस्टम की वजह से पूर्वी हिस्से में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। बारिश का यह दौर 18 से 19 सितंबर तक रह सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!