- पानी शुद्ध करने ओजोनाइजेशन तकनीक पर चर्चा की
नर्मदापुरम। नगरीय प्रशासन आयुक्त संकेत भोंडवे के मौखिक आदेश के क्रम में होशंगाबाद (नर्मदापुरम) के कोरी घाट स्थित उस नाले का निरीक्षण किया गया, जो नर्मदा नदी में मिल रहा है।
इस अवसर पर नगर पालिका की सीएमओ हिमेश्वरी पटले, आर्किटेक्ट रितेश यादव एवं ओआरएआईपीएल कंपनी के डायरेक्टर विशाल उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान नाले के जल को नर्मदा नदी में मिलने से पूर्व ओजोनाइजेशन तकनीक द्वारा शुद्ध करने पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रस्तावित योजना के अंतर्गत एक सुव्यवस्थित प्रणाली स्थापित कर इस जल को स्नान योग्य स्तर तक लाने का लक्ष्य रखा गया है।यह पहल नर्मदा नदी की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं शहरवासियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। प्रशासन द्वारा शीघ्र ही इस योजना को अमल में लाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा और नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहा कि नागरिकों की आस्था को देखते हुए उक्त नाला जल्द से जल्द बंद होना चाहिए और मां नर्मदा में सीधे इसका पानी नहीं मिलना चाहिए।








