नर्मदापुरम। आपदा प्रबंधन 2023 अंतर्गत अतिवृष्टि के दौरान् नगरीय क्षेत्र के निचले हिस्सों में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए शेष रहे कार्यों को अत्यधिक वर्षा से पूर्व पूर्ण कराने हेतु सीएमओ नवनीत पांडेय ने अमृता सभाकक्ष में कार्यालय के स्वास्थ्य शाखा, निर्माण शाखा, जलप्रदाय शाखा, विद्युत शाखा एवं अन्य विभागों के समस्त विभागीय प्रमुखों/लिपिक/कम्प्यूटर ऑपरेटर को निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन अंतर्गत रहने वाली कमियों को अनिवार्य रूप से आगामी 2 दिन में पूर्ण कराया जाए।
नगरीय क्षेत्र के मुख्य बड़े नालों की पोकलेन मषीन के माध्यम से निरंतर साफ-सफाई कार्य, नगरीय क्षेत्र के सभी मार्गो की सड़कों के गड्डों को भरवाने एवं रोड रिपेयरिंग पेंचवर्क कार्य, बाढ़ राहत केन्द्रों की समुचित व्यवस्था, सड़क किनारे लगे हुए वृक्षों की डालियां जो रोड पर आ रही हैं, उन्हें छटाई कार्य, रेल्वे पुलिया से हिंगलॉज मंदिर के रास्ते पर गिट्टी, मुरम डालकर समतलीकरण कार्य, अनाधिकृत स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाएं, बाढ़ व्यवस्था में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी अत्यधिक वर्षा एवं जलभराव की स्थिति से निपटने अपने-अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये।
उन्होंने विभागों की शेष रही सीएम हेल्प लाईन तथा जनशिकायतों का शत् प्रतिशत निराकरण कराने के निर्देश प्रदान किए। यह भी निर्देशित किया कि यदि उक्तानुसार समस्त कार्यवाही एवं समीक्षा बैठक के दौरान प्रदत्त निर्देशों का पालन आगामी 2 दिन तक पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।