इटारसी। आज नगर पालिका सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले, सभापति राकेश जाधव द्वारा वार्ड 12 में निरीक्षण कर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी को दिए।
विदित हो वार्ड 12 के पार्षद एवं सभापति मनजीत कलोसिया ने वार्ड में सड़क, नाली, सफाई व्यवस्था एवं कर्मचारियों की कमी समस्या से अवगत कराया था, आज उन्होंने वार्ड में चौराहों के सौंदीकरण की बात भी रखी।
इस मौके पर पार्षद जिम्मी कैथवास,अमित विश्वास, कुंदन गौर, नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग से कमलकांत बडगोटी, जगदीश पटेल मौजूद थे।