इटारसी। नगर पालिका के स्वच्छता अमले द्वारा वर्षा पूर्व नाले-नालियों की सफाई अभियान जोरों से चलाया जा रहा है। शुक्रवार को एलआईसी आफिस के आसपास किये जा रहे सफाई कार्य का सीएमओ ने स्वच्छता निरीक्षक के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड की पूर्व पार्षद रेखा मालवीय भी उपस्थित रहीं। नगर पालिका के स्वच्छता अमले द्वारा बारिश के पूर्व शहर के समस्त छोटे-बड़े नाले-नालियों की सफाई का काम किया जा रहा है ताकि बारिश में जल जमाव न हो। यदि कहीं निचले क्षेत्रों में पानी भरे तो जल्द निकल जाए। इसके अंतर्गत एलआईसी आफिस के पास सफाई का काम चल रहा था, इस दौरान सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (Cleanliness Inspector RK Tiwari) ने पहुंचकर निरीक्षण किया। पूर्व पार्षद रेखा मालवीय ने वार्ड के उन क्षेत्रों की जानकारी दी जहां बारिश में जल जमाव हो जाता है। इसके अलावा रूटीन में नालियों की सफाई की स्थिति की जानकारी भी दी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नाला-नाली सफाई कार्य का सीएमओ ने किया निरीक्षण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com