इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan 2022) के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सफाई कार्य का निरीक्षण करने आज सुबह मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Smt. Hemeshwari Patle) विभिन्न वार्डों में पहुंचीं और जहां कमियां दिखीं, वहां व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये।अपने निरीक्षण के दौरान सीएमओ (CMO) श्रीमती पटले ने वार्ड के निवासियों से चर्चा करके सुझाव भी लिए और उनको स्वच्छता में सहयोग करने का आह्वान भी किया। सीएमओ ने कहा कि जहां भी गंदगी या स्वच्छता संबंधी कोई शिकायत हों तो आप स्वच्छता एप्लीकेशन (Swachhta Application) या नगर पालिका के वाट्सअप नंबर (WhatsApp Number) 9424924958 पर शिकायत कर सकते हैं, ताकि हम व्यवस्था में सुधार कर सकें।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने पुरानी इटारसी (Old Itarsi), पिंक सिटी (Pink City), वार्ड क्रमांक एक तवा कॉलोनी (Tawa Colony), अवाम नगर (Awam Nagar), साईंनाथ बेकरी (Sainath Bakery) क्षेत्र का भ्रमण किया एवं उक्त स्थल पर गंदगी मिलने पर 2 घंटे में व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सीएमओ ने किया सफाई कार्य का निरीक्षण


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com