होशंगाबाद। गंदगी भारत छोड़ो अभियान(Gandgi Bharat Chodo Abhiyan) के तहत सीएमओ माधुरी शर्मा(CMO Madhuri Sharma) ने डोर-टू-डोर(Door to door) वाहन चालकों(Vehicle drivers) के साथ बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी सुनील तिवारी(Health Officer Sunil Tiwari), नोडल अधिकारी प्रतिमा बेलिया(Nodal Officer Statue Belia) समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएमओ(CMO) ने वाहन चालकों को शपथ दिलाकर गंदगी भारत छोड़ो अभियान(gandgi bharat chodo abhiyan) के तहत आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत कचरे का पृथक्करण और घर घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल, गंदगी भारत छोड़ो अभियान पांच थीमों पर आधारित है। जिसका मुख्य उद्देश मुख्य उद्देशय शहर के नागरिकों को जागरुक करते हुए, स्वच्छचता के लिए प्रयासों में भागिदारी बनाना है। साथ ही कोविड- 19(Covid-19) से उपजी परिस्थितियों से स्वास्थ्य और पर्यावरण मुद्दों पर नागरिकों को जागरुक करना है।
सीएमओ CMO ने डोर-टू-डोर वाहन चालकों की बैठक ली

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
