इटारसी। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। इसके चलते नर्मदांचल में भी शीतलहर (cold wave) का खासा असर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार तापमान में अभी और गिरावट होने की संभावना है। इसके बाद हल्के बादल भी छा सकते हैं। मौसम विभाग ने आज बुधवार को कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे के दौरान होशंगाबाद, भोपाल सहित प्रदेश के अनेक जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। न्यूनतम तापमान रीवा, शहडोल, सागर, होशंगाबाद एवं भोपाल संभाग के जिलों में काफी गिरा। सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया। अगले 48 घंटे में कहीं-कहीं सागर एवं भोपाल संभाग के जिलों सतपना, उमरिया, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, रतलाम, उज्जैन एवं शाजापुर में कहीं-कहीं शीतल दिन रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार ठंडी हवाएं ठंड बढ़ा सकती हैं। ठंड सहनीय लेकिन कमजोर लोगों के लिए हल्के स्वास्थ्य की चिंता है। शिशुओं, महिलाओं, बुजुर्गों और पुरानी बीमारी वालों को ठंड से बचने के उपाय करने की सलाह दी है। इस दौरान अधिक समय तक ठंड के संपर्क में रहने से बचें, ढीली, हल्के वजन, कई सतह वाले गर्म ऊनी पकड़े पहनें एवं सिर, गर्दन, हाथों को अच्छे सं ढंककर रखें।