इटारसी। मप्र के सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अगले तीन दिन शीतलहर (cold wave) चलने की संभावना है साथ ही भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं दो दिन शीतल दिन की सभावना है। छतरपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलॉ, ग्वालियर और दतिया जिलों में पाला पड़ सकता है।
मौसम में इस तरह के बदलाव से ठंडी हवाओं से ठंड बढऩे की संभावना है। ठंड सहनीय तो होगी लेकिन बुजुर्गों और कमजोर लोगों को स्वास्थ्य की चिंता करने की जरूरत है। अधिक समय ठंड से बचना होगा, ढीले, हल्के बजन वाले गर्म कपड़े पहनकर इससे बचा जा सकता है। पाला होने की स्थिति में किसानों को शाम के समय खेत के मेढ़ पर धुआं करना और सिंचाई शाम और रात के समय करना करने के अलावा सल्फर का 2 एमएल प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए। या फिर पाला लगने के तुरंत बाद यानी अगले दिन प्रात:काल ग्लुकोन डी 10 ग्राम प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करना चाहिए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
इन जिलों में चलेगी शीतलहर, यहां पाला पड़ने की संभावना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com