---Advertisement---
Learn Tally Prime

कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर एफएक्यू स्तर का गेहूं खरीदने के दिए निर्देश

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना ने सिवनी मालवा में मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। जहां कमी पाई गई वहां आवश्यक व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आदर्श मतदान केंद्र की प्लानिंग करने के भी निर्देश दिए। इसी दौरान कलेक्टर ने कुसुम महाविद्यालय में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण सत्र को भी संबोधित कर सभी मतदान कर्मियों को गंभीरता से अपने दायित्व का निर्वहन करने निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि मतदान कर्मियों के लिए कहूट एप बनाया है, यह जिला प्रशासन का अनोखा नवाचार है। मतदान कर्मी इस ऐप के माध्यम से दिए प्रश्नों का उत्तर लिखकर अपनी जिज्ञासा एवं शंकाओं का समाधान कर सकते हैं। कलेक्टर ने सिवनी मालवा के उपार्जन केन्द्रों व वेयरहाउस का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह समर्थन मूल्य पर ही किसानों से एफएक्यू स्तर का गेहूं खरीदे। सेवा सहकारी समिति पिपलिया कला एवं वृत्ताकार सहकारी समिति बानापुरा के उपार्जन केंद्र एवं गोदाम का निरीक्षण किया। उत्पादन केन्द्रों में अभी एक या दो किसान ही आ रहे हैं। उम्मीद है कि होली के बाद फसल की कटाई करेंगे। उसके बाद उपार्जन में तेजी आएगी। त्योहारों का सीजन होने के चलते हम्मालों की समस्या बनी हुई है। होली के बाद ही हम्माल आएंगे। अभी तक चना उपार्जन के किसान नहीं आए हैं।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा की वे किसानों को समझाइश दें कि वे अपने घर से ही साफ सुथरा गेहूं लेकर आए ताकि उपार्जन के दौरान अनावश्यक परेशानी ना हो। कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी सिवनी मालवा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश है कि एफसीआई को 2 लाख मीट्रिक टन गेहूं देना है। इसलिए किसानों को समझाइश देवे कि वे साफ सुथरा गेहूं लेकर ही आए। कलेक्टर ने यहां पर छन्ना, मशीन, पंखे अवलोकन किया, साथ ही अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को समझाएं कि वे नरवाई न जलाएं वृहताकार सहकारी समिति बघवाड़ा में अभी तक कोई भी किसान उपार्जन के लिए नहीं आया है। आसपास के तेरह गांव समिति से जुड़े हुए हैं। मूंग की बोवनी कुछ जगह पर चालू कर दी गई है। समिति प्रबंधक ने बताया कि 10 अप्रैल के बाद खरीदी में तेजी आएगी।

वृहताकार सेवा सहकारी सेवा समिति मर्यादित सावल खेड़ा में मौजूद किसानों ने बताया कि उपार्जन केंद्र छोटा होने से ट्रैक्टर ट्राली लाने में दिक्कत होती है। उपार्जन में 1 से 2 दिन लग जाते हैं। कलेक्टर ने किसानों का आश्वासन दिया कि इस बार समस्या का निराकरण किया जाएगा। उन्होंने जगह छोटी होने की वजह से स्कंध का जल्दी-जल्दी परिवहन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ओपन केंद्र है सभी आवश्यक सुविधाएं एवं सहयोग मुहैया कराई जाएंगी।

मतदान कर्मी निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी

सिवनी मालवा के कुसुम महाविद्यालय में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण सत्र में पहुंचकर कलेक्टर ने मतदान कर्मियों से कहा कि आप सब निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी है। आपकी सूझबूझ विवेक एवं ज्ञान से पुरी निर्वाचन प्रक्रिया जुड़ी हुई है। अत: गंभीरता से प्रशिक्षण लेकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराएं। मतदान के दिन सभी स्थितियां आपके नियंत्रण में रहें। इसलिए ईवीएम को सुरक्षित रखते हुए कार्य संपादित करें। चुनाव आयोग के निर्देशों का भलीभांति अध्ययन करें।

आदर्श मतदान केंद्र की प्लानिंग करें

कलेक्टर ने सिवनी मालवा के शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थित मतदान केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। बताया गया कि 46 लोगों पर बांड ओवर की कार्रवाई की गई है। 30 से 35 प्रकरण बांड ओवर के पेंडिंग हैं जो जल्द ही निराकृत किए जाएंगे। शासकीय नवीन कन्या हाई स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र में स्वीप प्लान के तहत विशेष गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी आदर्श मतदान केंद्र की प्लानिंग करें और वालंटियर की ड्यूटी लगाई। मतदान केंद्र को आकर्षक और सुंदर बनाएं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!