रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कलेक्टर ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण

होशंगाबाद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (District Election Officer Neeraj Kumar Singh) ने बुधवार को जनपद पंचायत होशंगाबाद के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने रेंडामाइजेशन के बाद रिटर्निंग ऑफिसर्स (returning officers) को भेजे जानी वाली ईवीएम मशीन की कार्यवाही का जायजा लिया।
नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कुबेर सिंह मिर्धा ने बताया कि केसला एवं सोहागपुर विकासखंड के प्रथम चरण के निर्वाचन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर ईवीएम मशीन (EVM Machine) के रेंडमाइजेशन के पश्चात चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी को मशीन भेजने की कार्रवाई संपन्न की गई, जिसमें केसला के लिए 28 कंट्रोल यूनिट एवं 50 बैलट यूनिट तथा सोहागपुर के लिए 27 कंट्रोल यूनिट एवं 44 बैलेट यूनिट के ट्रंक भेजे। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा (Deputy District Election Officer Mohini Sharma), नायब तहसीलदार केसला विनय प्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Kesala Vinay Prakash Thakur), नायब तहसीलदार सोहागपुर रेखा गुजरे (Naib Tehsildar Sohagpur Rekha passed) सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News