नर्मदापुरम। वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकरणों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले में समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर यहां मॉकड्रिल का निरीक्षण किया। उन्होंने जिले में कोविड नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य संबंधी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत उन्नयन हुए मेल वार्ड, आईओटी एवं चिकित्सालय के सभी वार्डों का भी निरीक्षण किया और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मॉकड्रिल में मरीज के भर्ती होने से लेकर उपचार देने तक की पूरी विधि प्रदर्शित की गई, बिस्तर क्षमता जिसमें प्रमुख रूप से आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन बेड आईसीयू बेड और वैंटीलेटर सहित बेड की संख्या की उपलब्धता एवं उपयोग देखा गया। इसी प्रकार उपलब्ध मानव संसाधन, डॉक्टर, नर्स पैरामेडिक्स, आयुष डॉक्टर आशा सहित अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्य ग्राम स्तर के कार्यकर्ता की उपल्बधता एवं उपयोग देखा गया। साथ ही मानव संसाधन क्षमता जिसमें कोविड-19 प्रबंधन पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभालकर्ता, गंभीर मामलों के प्रबंधन के लिए चैटिलेटरी प्रबंधन प्रोटोकॉल में प्रशिक्षित स्वास्थ्य देखभालकर्ता, PSA संयंत्रों के संचालन में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि व्यवस्थाओं का प्रदर्शन कर देखा गया।
इस प्रकार रेफरल सेवाएं जिसमें एडवांस्ड और बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की उपलब्धता, अन्य एंबुलेंस की उपलब्धता (पीपीपी मोड के तहत या एनजीओ के साथ) कार्यात्मक एम्बुलेंस कॉल सेंटर को उपलब्धता,परीक्षण क्षमताएं जिसमें कोविड परीक्षण और क्षमता , आरटीपीसीआर और आर ए टटी किट की उपलब्धता परीक्षण उपकरण और रिएजेन्ट की उपलब्धता देखी। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय एवं स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित रहा।