कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा

कलेक्टर ने की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate Office) में 17 सितंबर से 31अक्टूबर तक संचालित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister’s Public Service Campaign) की जनपद एवं निकायवार विस्तृत समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने अभियान के नोडल एवं सेक्टर अधिकारियों (Nodal and Sector Officers) को निर्देशित किया कि शिविर में प्राप्त आमजन के आवेदनों को समय पर निराकरण किया जाए। साथ ही इन आवेदनों की संख्या और निराकरण की स्थिति भी ऑनलाइन (Online) दर्ज कराएं। उन्होंने जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि वे अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इन शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन शिविरों के माध्यम से लाभान्वित हो सके। कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि अभियान के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वीसी के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!