इटारसी। इधर 5 मई को विप्र सम्मान समारोह एवं परशुराम जयंती महोत्सव में आ रहे सीहोर के प्रसिद्ध कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा के आगमन को लेकर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डा. गुरूकरण सिंह, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान ने पुरानी इटारसी एवं गांधी मैदान के आयोजन स्थल का दौरा किया। समारोह में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने, पार्किंग एवं सुरक्षा इतंजाम के तहत अधिकारियों ने पूरी योजना बनाई। इस अवसर पर आयोजन समिति के पदाधिकारियों से भी कार्यक्रम की जानकारी ली गई।