कलेक्टर-एसपी ने सोहागपुर, पिपरिया में निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। विधानसभा निर्वाचन (Assembly Election) के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh) निरंतर भ्रमण कर चारों विधानसभाओं में निर्वाचन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।

मंगलवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सोहागपुर (Sohagpur) और पिपरिया (Pipariya) विधानसभा पहुंचे, यहां उन्होंने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण कर एवं ईवीएम कमिश्निंग (EVM Commissioning) की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सामग्री वितरण स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। स्थल पर, वाहन पार्किंग, पेयजल, मतदान दलों के बैठने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने ईवीएम की कमीशनिंग की व्यवस्थाएं भी देखीं और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्वाचन संबंधी समस्त प्रक्रियाओं के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोहागपुर बृजेन्द्र रावत (Brijendra Rawat), सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अलका एक्का (Alka Ekka) तथा पिपरिया में निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संतोष कुमार तिवारी (Santosh Kumar Tiwari) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!