छात्र सैनिकों ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय (Pandit Jawaharlal Nehru Memorial College) परिसर में 13 वीं बटालियन एनसीसी (13th Battalion NCC) का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है। गुरुवार को प्रशिक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे कमांडिंग ऑफीसर कर्नल प्रफुल्ल सिंह (Commanding Officer Col Praful Singh) को छात्र सैनिकों ने गार्ड ऑफ ऑनर (guard of Honour) सलामी दी। कमांडिंग ऑफिसर प्रफुल्ल सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेटों को संबोधित किया तथा गतिविधियों की जानकारी ली। इसी के साथ सीओ ने कैडेटों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने एवं वैक्सीन का द्वितीय डोज लगवाने को कहा। इस मौके पर सूबेदार मेजर डी थॉमस, सूबेदार सुरेंद्र कुमार हवलदार अभय, राजकुमार, गज्जे , नायक प्रदीप एनसीसी ऑफिसर सोहागपुर कैप्टन डॉ आर एस रघुवंशी, बाबई ऑफिसर लेफिनेन्ट डॉ. आई एस कनिश मौजूद थे। कामडिंग ऑफीसर से महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन के नीखरा एवं सहायक प्राध्यापक राजेश शुक्ला ने सौजन्य भेंट की। एनसीसी ऑफिसर रघुवंशी (NCC Officer Raghuvanshi) ने बताया सात दिवसीय शिविर में सोहागपुर ,बाबई एवं पिपरिया महाविद्यालय के सीनियर डिवीज़न के 191 केडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिन्हें सूबेदार मेजर थामस, सूबेदार सुरेंद्र कुमार एवं हवलदार, नायक एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दे रहे हैं।