इटारसी। गरीब परिवारों में होने वाली मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए मदद करने वाली संस्था हरिओम के अलावा श्री हनुमानधाम मंदिर समिति के पदाधिकारी भी मदद करने आगे आये हैं। हाल ही में एक परिवार को इस प्रकार की मदद की गई है।
गौरतलब है कि शांतिधाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी के सहयोग से हरिओम संस्था हमेशा ही अंतिम संस्कार के लिए जरूरतमंद परिवारों को मदद करती है। संस्था के मनोज सारन एवं गोपाल सिद्धवानी ने फिर दो जरूरतमंद महिलाओं के अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग किया। अब समाजसेवी एवं श्री हनुमान धाम मंदिर के अध्यक्ष लखन वैश्य ने भी एक अंतिम संस्कार में आर्थिक सहयोग किया है। यह जानकारी समिति की ओर से घनश्याम तिवारी ने दी एवं दानदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।