इटारसी स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की चल रही बात

Poonam Soni

प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक जबलपुर जोन ने किया इटारसी जंक्शन का निरीक्षण

इटारसी। शनिवार को पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन (West Central Railway Jabalpur Zone) के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) मुकुल सरन माथुर के द्वारा पमरे भोपाल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश (Senior Divisional Commercial Manager Vijay Prakash) सहित इटारसी जंक्शन के स्थानीय अधिकारियों के साथ इटारसी रेलवे स्टेशन और केसर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पीएफटी का निरीक्षण किया गया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पीसीसीएम माथुर (PCCM Mathur) ने टिकटों के सख्त निरीक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर दिशा निर्देश दिये। उन्होंने स्टॉल, पेंट्री कार में साफ सफाई, भोजन की सुविधा, प्रतीक्षालय, एसी छात्रावास, स्टेशनों में साफ-सफाई, पूछताछ, बुकिंग, पार्सल, आरक्षण, डिजिटल बोर्ड और अन्य चीजों का भी निरीक्षण किया। श्री माथुर ने कहा कि इटारसी स्टेशन बड़ा है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाने की बात चल रही है और यात्रियों को सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इटारसी रेलवे स्टेशन पर स्ट्रेचर और व्हील चेयर की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पवारखेडा में स्थित केपीएफपी के अधिकारियों के साथ वहां पर मीटिंग कर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पीएफटी के संबंध में, रेलवे के व्यवसाय विकास के लिए माल ढुलाई में वृद्धि के लिए आक्रामक विपणन रणनीतियों की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने पीएफटी के प्रबंधन को सलाह दी कि लोडिंग ट्रैफिक को आकर्षित करने के लिए मार्केटिंग उन पार्टियों को ऑफर देकर की जानी चाहिए जो दोनों के लिए पारस्परिक रूप से फायदेमंद हों, जैसे हैंडलिंग शुल्क को कम करना आदि विषयों पर चर्चा की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!