कमिश्नर ने पवारखेड़ा, इटारसी, माखन नगर, सोहागपुर के सीएम राईज स्कूलों का भ्रमण किया

Post by: Rohit Nage

Commissioner visited CM Rise schools of Pawarkheda, Itarsi, Makhan Nagar, Sohagpur
  • सभी सीएम राईज स्कूल उच्च क्वालिटी एवं गुणवत्ता से बनाने दिये निर्देश
  • सी एम राइज स्कूलों में बाउंड्री वॉल और गेट का निर्माण पहले किया जाए

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर केजी तिवारी सोमवार को पवारखेड़ा, इटारसी, माखन नगर, सोहागपुर, पिपरिया एवं बनखेड़ी पहुंचे। यहां पर उन्होंने निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूलों का भ्रमण किया और निर्माणाधीन स्कूलों की गुणवत्ता एवं क्वालिटी का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेंसी पीआईयू के मयंक शुक्ला को निर्देश दिए कि सीएम राईज स्कूल उच्च गुणवत्ता एवं क्वालिटी से बनाए जाएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी सीएम राईज स्कूलों में बाउंड्री वॉल अनिवार्य रूप से बनाया जाए। यह कार्य सबसे पहले किया जाए। उन्होंने कहा की बाउंड्री वॉल के साथ गेट भी अनिवार्य रूप से लगाया जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा रहे।

पवारखेड़ा में निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल के स्ट्रक्चर एवं भवन की डिजाइन और मैप का भी अवलोकन कर क्लास एवं लैब का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने निर्देश दिए की सभी कार्य अतिरिक्त मैन पावर लगाकर तीव्र गति से पूर्ण किए जाएं। उन्होंने मौके पर ही ठेकेदार को निर्देश दिए की उच्च गुणवत्तापूर्ण कार्य करें एवं समय सीमा में स्कूल का निर्माण पूर्ण कर दें अन्यथा पेनल्टी के लिए भी तैयार रहे। बताया कि अगले शैक्षणिक सत्र तक स्कूल बनकर तैयार हो जाएगा। उल्लेखनीय की सीएम राईज स्कूल 27 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।

इटारसी में भी निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण किया। बताया गया कि 4+2 का स्लेब दिया हुआ है। सीनियर विंग में स्ट्रक्चर का कार्य एवं ग्राउंड फ्लोर का कार्य कंप्लीट कर दिया गया है। जूनियर विग में 4+2 में डांस रूम, म्यूजिक रूम बनाए जाएंगे। जिसके स्ट्रक्चर का कार्य किया जा रहा है। दूसरी मंजिल पर स्लैब का कार्य कंप्लीट हो चुका है। बताया कि सीएम राईज स्कूल अभी ब्रिज के नीचे एक पुराने स्कूल में संचालित किया जा रहा है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने यहां पर एडमिन कक्ष हाल एवं जी प्लस टू में बनाए जा रहे हैं कक्षो का निरीक्षण किया। बताया गया कि मार्च 26 तक संपूर्ण कार्य कंप्लीट कर दिया जाएगा।

माखन नगर में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि स्कूल में बाउंड्री वॉल एवं गेट अनिवार्य रूप से अभी से लगा दिए जाएं। सीनियर विंग में 24 कक्ष रहेंगे जो निर्माणाधीन है। रेलिंग का कार्य पूर्ण प्रगति पर है। यहां भी पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। 1500 से 2000 बच्चों के बैठने की क्षमता स्कूल में रहेगी। सीनियर विग का कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण हो जाएगा। निर्देश दिए कि स्कूल में फिनिशिंग का कार्य बेहतर तरीके से किया जाए एवं पुटिंग भी अच्छे से की जाए। सीमेंट एवं रेत का मिश्रण निर्धारित मानक के अनुसार ही रखा जाए।

25 अप्रैल 2025 तक सीनियर विंग का कार्य पूर्ण हो जाएगा। सोहागपुर में सभी निर्माणाधीन कक्ष में जाकर क्वालिटी को चेक किया और निर्देश दिए की सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो जाएं। कमिश्नर के भ्रमण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्रीमती भावना दुबे, पीआईयू के मयंक शुक्ला एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!