पत्रकार भवन में हुई कांग्रेस की बैठक
इटारसी। कांग्रेस की जन जागरण अभियान यात्रा (Jan Jagran Abhiyan Yatra) की तैयारी को लेकर इटारसी पत्रकार भवन में हुई। बैठक में जिले के यात्रा प्रभारी गजानन तिवारी ने सर्वसम्मति से इटारसी की यात्रा के लिए इटारसी समिति का गठन करने का रखा प्रस्ताव, जिस पर सभी ने सहमति दी। जन जागरण यात्रा प्रभावी हो वार्ड स्तर तक हो ग्राम ग्राम जनसंवाद के माध्यम से कांग्रेस जनों जनता के बीच में उत्तर प्रभावी रूप से कांग्रेस की बात को रख भाजपा के झूठे मायाजाल को तोड़कर जनता के बीच में उतरेंगे।
उपस्थित वरिष्ठ नेताओं अनिल अवस्थी, मोहन झलिया, पंकज राठौर, रवि जायसवाल, नीलम गांधी, रमेश साहू, बाबू चौधरी, लाली सलूजा, संतोष गुरयानी, नीलेश मालोनिया, अवध पांडे, एनएस चौहान, शेख रमजान, अंसारी, राकेश चन्देले, हरीश मालवीय, किशोर मैना, मधुसूदन यादव, योगेश त्रिवेदी ने अपने विचार रखे।
उस अवसर पर सीमा भदौरिया, मुकेश शर्मा पिंकी, अतुल तिवारी, रामशंकर सोनकर, शेख रफीक पक्कू भाई, सम्राट तिवारी, अनिल सोनकिया, कलावती रैकवार, प्रवीण गांधी, लाला परदेशी, देवी मालवीय, प्रवीण गांधी, लच्छू राजवंशी, हीरा ठाकुर, राजेन्द्र जोशी, अमल सरकार, नंदू शर्मा, शुभम वालिया, पवन मेहरा सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।