इटारसी। बानापुरा आरपीएफ चौकी इंचार्ज धर्मपाल सिंह (RPF Outpost Incharge Dharampal Singh) को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाने वाले युवक को अब आरपीएफ का स्टॉफ (RPF Staff) धमका रहा है। मामले में सीबीआई से जमानत पर छूटने के बाद से लगातार युवक पर दबाव आ रहा है जिससे यह मामला कमजोर पड़ आए।
शुक्रवार को डोलरिया सेमरी खुर्द निवासी जयदीप पुत्र राकेश राजपूत ने बताया कि इटारसी में आरपीएफ विशेष शाखा में पदस्थ एएसआई रघुवीर ने 6 जुलाई को उनके घर जाकर स्वजनों को धमकाया। राजपूत ने लिखित शिकायत में कहा कि वह डीपी सिंह पर कार्रवाई के बाद 6 जुलाई को सीबीआई भोपाल में बयान दर्ज कराने गया था, तभी सादे कपड़ों में आए एक व्यक्ति ने मेरे घर आकर पिता को बताया कि वह आरपीएफ स्टॉफ से है, तुम्हारे लड़के ने डीपी सिंह की शिकायत कर अच्छा नहीं किया है, अब तुम्हारा घर कभी भी अतिक्रमण बताकर तुड़वा देंगे। तुम्हारा जीना मुश्किल कर देंगे। शाम को घर आने पर पिता ने पूरे मामले की जानकारी दी। जयदीप ने अपने घर के आसपास और डोलरिया स्टेशन के पास लगे खुफिया कैमरों के फुटेज भी निकाले हैं, जिसमें एएसआई रघुवीर यादव आसपास घूमते हुए नजर आ रहे हैं। जयदीप ने कहा कि फुटेज और मेरी शिकायत लेकर मैं एक बार फिर आरपीएफ मुख्यालय के अधिकारियों और सीबीआई के अधिकारियों को शिकायत करने जा रहा हूं, जिससे भविष्य में मेरे या मेरे परिवार के साथ किसी तरह की अनहोनी न हो।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सीबीआई मुख्यालय में की एएसआई द्वारा धमकाने की शिकायत

For Feedback - info[@]narmadanchal.com