इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोतर महाविद्यालय में 25 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण के तहत ‘व्यक्तित्व विकास, संप्रेषण कौशल तथा कंप्यूटेशनल स्किल्स’ विषय पर प्रशिक्षण के समापन के साथ विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमाण पत्र वितरण प्राचार्य डॉ राकेश मेहता की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर कंप्यूटर लैब में संचालित दस दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम में सफल विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किये। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने प्रशिक्षण के सफल आयोजन हेतु समन्वयक डॉ पीके अग्रवाल तथा सह समन्वयक डॉ मनीष चौरे का आभार मानते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण नई शिक्षा निति 2020 के मंशानुरूप है जिसमें कौशल विकास को विशेष महत्व दिया गया है।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. पीके अग्रवाल ने कहा कि 25 दिवसीय प्रशिक्षण में 160 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा 10 दिवसीय इंटर्नशिप प्रशिक्षण मे 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण देने पूर्व प्राचार्य डॉ. वीके सीरिया, योग शिक्षक एवं मोटिवेशनल स्पीकर राकेश चौहान, कंप्यूटर शिक्षक एकता मिश्र, दीपक आर्य, उन्नति फाउंडेशन से कार्तिक, पुणे स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट से दीया सिंहल एवं अमित चक्रवर्ती, संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्ट्डीज से डॉ कोमल तनेजा आमंत्रित थे।
विद्यार्थियों को व्यक्तित्व विकास, स्वयं के सामथ्र्य का पहचान, आत्म विश्वास का विकास, इमोशनल इंटेलीजेंस, वर्बल एवं नॉन वर्बल कम्युनिकेशन, बॉडी लैंग्वेज, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड बेसिक्स, एडवांस्ड एक्सल, पब्लिक स्पीकिंग एवं प्रेजेंटेशन, पॉवर प्वाइंट आदि विषयों पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। डॉ. मनीष चौरे ने कहा कि कंप्यूटर संबंधी प्रशिक्षण में विद्यार्थियों की रुचि पहले से अधिक हुई है और डिजिटल सशक्तिकरण के दिशा में यह एक अच्छा संकेत हैं।
पूरे प्रशिक्षण के दौरान तीन विद्यार्थी चंदन कटारे, निकिता काकोडिय़ा तथा सुहानी उपाध्याय ने मेंटर्स के रूप में अन्य विद्यार्थियों के सहायता की। प्राचार्य ने स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ अरविंद शर्मा, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ सुसन मनोहर, डॉ अर्चना शर्मा, डा ओ पी शर्मा डॉ बसा सत्यनारायण आदि उपस्थित थे।