फोटोयुक्त मतदाता पर्ची से कराएं लोस चुनाव, बीएलओ के लिए भी करें प्रबंध

Post by: Rohit Nage

  • – मतदान प्रतिशत वृद्धि के लिए विधायक ने लिखा जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र
  • – मतदाताओं को मिले फोटोयुक्त मतदाता पर्ची, वितरण में देरी से मतदान से वंचित हुए नागरिक

इटारसी। पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने पर चिंता जाहिर करते हुए नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को एक पत्र लिखकर निर्वाचन प्रक्रिया की दो कमियों में सुधार लाने की मांग की है। शर्मा ने अपने सुझाव पर संशोधन के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं भविष्य के अन्य चुनावों में इसी प्रक्रिया को अपनाने की बात कही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने कहा है कि सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ के रूप में सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाती है, वे सभी इसलिए मतदान नहीं कर पाते हैं, चूंकि उन्हें मतदान प्रारंभ होते ही अपनी ड्यूटी के लिए निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर आमद देना जरूरी होता है, ऐसे मतदाताओं के नाम उनके निवास क्षेत्र के मतदान केन्द्र में होते है, इसलिए वे मतदान से वंचित हो जाते हैं। निर्वाचन विभाग अपने स्तर पर इस तरह का प्रबंध करे, जिससे बीएलओ ड्यूटी में तैनात हर शासकीय कर्मचारी चुनाव से पहले अनिवार्य मतदान आसानी से कर सके।

विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं को चुनाव पर्ची बांटी गई थी, उसमें मतदाताओं की फोटो नहीं लगी होने से मतदाताओं को परिचय-पहचान पत्र लाना अनिवार्य किया गया था, समय पर मतदाता पर्ची का वितरण नहीं होने के कारण कई मतदाता मतदान करने से वंचित हो गए, जिससे मतदातन प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो सकी। विस चुनाव 2023 के पूर्व हुए चुनावों में फोटोयुक्त मतदाता पर्ची बांटी गई थी, ओर इसे ही मतदान हेतु अधिकृत किया गया था, यही व्यवस्था आगामी चुनावों में यदि अपनाई जाएगी तो मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी।

पत्र लिखा है…

हाल में संपन्न विस चुनाव में मतदान प्रतिशत अपेक्षित रूप से नहीं बढ़ा, चुनाव के बाद हमें पता चला कि मतदाता पर्ची फोटोयुक्त न होने से बड़ी संख्या में मतदाता अधिकार से वंचित रह गए। यही समस्या बीएलओ ड्यूटी करने वाले शासकीय कर्मचारियों के साथ आई, जिस वजह से वे मतदान में भागीदारी से चूक गए, हमने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर दोनों मामलों में आ रही व्यवहारिक समस्याओं का हवाला देकर सुधार लाने की बात कही है, जिससे आगामी लोस एवं अन्य चुनावों में अधिकतम मतदान कराया जा सके, लोकतंत्र में हर मतदाता अपने मताधिकार का सहजता से उपयोग कर सके, इसके लिए केन्द्रीय एवं राज्य निर्वाचन आयोग भी लगातार प्रयास कर रहा है। उम्मीद है कि जिला निर्वाचन अधिकारी हमारी बात पर उचित कार्रवाई करेंगे।

डॉ. सीतासरन शर्मा, विधायक एवं पूर्व विस अध्यक्ष

Leave a Comment

error: Content is protected !!