बाबई। आज बुधवार 13 जनवरी को होशंगाबाद जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal bima yojana) के 5 साल पूर्ण होने पर उप संचालक कृषि होशंगाबाद में कार्यक्रम रखा। ग्राम रजोन में आयोहित कार्यक्रम में किसानों को इसके लाभ के बारे में समझाया गया।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh), सहायक संचालक कृषि, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया द्वारा लाभान्वित किसान एवं एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया जिला प्रबंधक उपस्थित रहे जिसमें उप संचालक कृषि का पुष्पगुच्छ देकरपुनीत सोलंकी तहसील प्रबंधक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ने स्वागत किया।
फसल बीमा योजना के पांच वर्ष होने पर डीडीए को दी बधाई

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
