इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सह-प्रभारी श्रीमती उषा नायडू 21 दिसंबर रविवार को इटारसी पहुंच रही हैं। वे जिला कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण चर्चा करेंगी।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य की होगी समीक्षा
जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे ने इस दौरे के मुख्य उद्देश्य के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि श्रीमती नायडू जिले में चल रहे एसआईआर, मतदाता पुनरीक्षण कार्य के संबंध में जानकारी लेने और समीक्षा करने हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगी। इस बैठक के माध्यम से आगामी संगठनात्मक गतिविधियों और चुनावी तैयारियों पर भी विचार-विमर्श होने की संभावना है।
नर्मदापुरम जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनिल रैकवार ने बताया कि इस बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। श्रीमती नायडू का यह दौरा जिले में पार्टी की सक्रियता बढ़ाने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।








