इटारसी। नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा शहर में महज एक दिन की बारिश में भारी जलभराव एवं ड्रेनेज सिस्टम के फेल होने के चलते आमजन को हो रही परेशानी के चलते आज नपा सीएमओ से मुलाकात की एवं जल्द से जल्द समस्या निराकरण के लिए कहा।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, वरिष्ठ पार्षद धर्मदास मिहानी, अमित कापरे, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना सिद्दीकी, मनीष चौधरी, अभिषेक ओझा, अभिषेक साहू, गोल्डी बैस, सौम्य दुबे, प्रणय मिश्रा, राहुल दुबे, दिनेश बलोरिया, किसन मंटू ठाकुर आदि उपस्थित थे।