इटारसी। शहर में विगत दो दिनों से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलायी जा रही है जिसके चलते प्रशासन द्वारा बाजार क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाए रहा है परन्तु कई जगह देखने आप रहा है कि इस मुहिम में प्रशासन की सख्ती के चलते व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
व्यापारियों के समर्थन में आज नगर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने शहर के प्रशासनिक मुखिया एसडीएम से मुलाकात की एवं यह मांग रखी कि प्रशासन अतिक्रमण हटाने के एक दिन पूर्व सूचना दे, यदि उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो कार्यवाही की जाए। जिस व्यापारियों ने धूप एवं बारिश से बचाव के लिए शेड का निर्माण कराया है जिससे आवागमन में दिक्कत नहीं हो रही है, उन्हें नहीं हटाया जाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन बैस, संतोष गुरयानी, हरीश अग्रवाल, मोनी चंद्रवंशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल, अर्जुन भोला, गौरव साहू, राहुल दुबे, एनसयूआई प्रदेश सचिव प्रतीक मालवीय, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस, नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे, जिला महासचिव गौरव चौधरी, उत्सव दुबे, प्रणीत मिश्रा, प्रणय मिश्रा, रवि मालवीय आदि उपस्थित थे।