इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और क्षेत्रीय जननेता मानक अग्रवाल कल, 21 दिसंबर रविवार को अपने गृह नगर इटारसी के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण बैठकों में भाग लेंगे।
मतदाता पुनरीक्षण कार्य की होगी समीक्षा
जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनिल रैकवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मानक अग्रवाल दोपहर 12 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे। यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव उषा नायडू की विशेष उपस्थिति में मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण और नए मतदाताओं को जोडऩे की प्रक्रिया पर चर्चा करना है।
कार्यकर्ताओं से संवाद और निजी कार्यक्रम
समीक्षा बैठक के पश्चात मानक अग्रवाल स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों और जमीनी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय राजनीतिक विषयों और संगठन की गतिविधियों पर चर्चा करेंगे। इसके उपरांत वे शहर में आयोजित विभिन्न निजी कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी नर्मदापुरम ने शहर एवं जिले के सभी सम्मानीय कांग्रेस जनों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे रविवार दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय में उपस्थित रहें।








