इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विवेक तनखा, विधायक ओमकार मरकाम 22 अप्रैल नर्मदापुरम में कांग्रेस के पक्ष में रैली को संबोधित करेंगे।
ये सभी कांग्रेस नेता नर्मदापुरम जिले में अपनी चुनावी सभा का प्रारंभ सिवनी मालवा से करेंगे। वे शाम 5 बजे सनावद से हेलीकाप्टर से सिवनी मालवा पहुंचेंगे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 7 बजे कार से इटारसी आएंगे। इटारसी के कार्यक्रम के पश्चात रात 8:30 बजे कार से भोपाल रवाना होंगे।