इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अरविंद व्यास ने एसडीएम एमएस रघुवंशी को दोनो खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा। एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अटल पार्क एवं कमला नेहरू पार्क खोलने के निर्देश दिए। इस मौके अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, अधिवक्ता संतोष गुरियानी, अधिवक्ता कृष्ण गोपाल राजपूत, संजय शर्मा, अधिवक्ता रघुराज बघेल मौजूद रहे। पार्क खोलने पर सामाजिक कार्यकर्ता, हनुमान धाम सेवा समिति, सीनियर सिटीजन व युवाओं ने एसडीएम को धन्यवाद दिया।