इटारसी। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा महिलाओं के प्रति कथित अपमानजनक टिप्पणी और धमकी भरे लहजे के विरोध में आज कांग्रेस सड़क पर उतरेगी। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीना बोरासी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में जारी विरोध प्रदर्शनों के क्रम में इटारसी में भी बड़ा आंदोलन होने जा रहा है।
महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री अधिवक्ता नेहा चावरे के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर 3 बजे जय स्तंभ चौक पर यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। नेहा चावरे ने भाजपा नेताओं पर 'कुंठित मानसिकता' का आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा के नेता सिर्फ डरा-धमका कर और शोषण की राजनीति करना जानते हैं।
यह प्रदर्शन मंत्री के बड़बोलेपन और महिलाओं के अपमान के खिलाफ है। हमारी मांग है कि मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें।" इस दौरान महिला शक्ति के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा एक 'अनोखे' तरीके से विरोध दर्ज कराया जाएगा। नेहा चावरे ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की महिलाओं से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
मंत्री विजय शाह की टिप्पणी के विरोध में इटारसी में आज कांग्रेस का ‘अनोखा’ प्रदर्शन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






