इटारसी। कोरोना संक्रमणकाल(Corona Transition Period) में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव और बीओटी कॉम्पलेक्स(Bot complex) की समुचित सफाई को लेकर कांग्रेस के सदस्य मंगलवार को दोपहर 1 बजे एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे। दोपहर 12 प्रशासन के ध्यानाकर्षण हेतु श्री हनुमान चालीसा का पाठ समस्त कांग्रेसियों द्वारा किया जाएगा।
पूर्व पार्षद अवध पांडेय(Former councilor Awadh Pandey) ने बताया कि ज्ञापन में कांग्रेस शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रकोप की रोकथाम के लिए आवश्यक कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव की मांग करेगी। शहर के बीचोबीच अर्धनिर्मित से खंडहर में तब्दील हो चुके शहर की महत्वकांक्षी योजना बीओटी कॉम्प्लेक्स में भरे वर्षा के पानी को शीघ्र निकासी की मांग और उसमें आवश्यक छिड़काव करने की मांग भी की जाएगी जिससे शहर में कोरोना संक्रमण के साथ साथ अन्य संक्रामक बीमारियों को रोका जा सके।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कांग्रेस कल एसडीएम को ज्ञापन देगी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com