इटारसी। कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव (Former Union Minister Arun Yadav) से मुलाकात की। श्री यादव ट्रेन (Train) से बुरहानपुर (Burhanpur) जा रहे थे। इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे मुलाकात की और भारत जोड़ो यात्रा के विषय में बात की। इस यात्रा का शुभारंभ मप्र (MP) में बुरहानपुर से होना है, श्री यादव इसीलिए बुरहानपुर जा रहे थे।
इस अवसर पर मुकेश यादव प्रदेश महासचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग (Madhya Pradesh Congress Committee Backward Classes Department), मधुसूदन यादव जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस, जनपद प्रतिनिधि प्रहलाद आठनेरे, युवा कांग्रेस नेता भवानी कहार, पूर्व जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार नरेंद्र वर्मा, डब्ल्यूएनसी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत बहारे, उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ जिला सचिव रोहित कैथवास, जिला सचिव कपिल यादव, पथरोटा सरपंच प्रतिनिधि रामफल भलावी, जितेंद्र नागराज, नगर अध्यक्ष रुखसाना खान, मंजू कोरी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेसियों ने की पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव से मुलाकात


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
