भोपाल। पिछलों दिनों हुई लगातार बारिश के कारण रेलवे के अंडर पास और पटरियों पर पानी भर गया है। मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर(Divisional Railway Manager Uday Borwankar) स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए। रेलवे लाइन(Railway line )पर लगातार पेट्रोलिंग(Petroling) की जा रही है। ताकि सुचारू रुप से ट्रैनों का संचालन हो सके। बताया जा रहा है कि रायसेन जिले के दाहोद डैम से पानी छोड़ा गया था। जिसकी वजह से रेलवे पटरी पर एवं अंडर पास में काफी मात्रा में अचानक पानी भर गया है। इसी तरह मोहनपुरा डैम के समीप रेलवे ट्रैक पर भी पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है। इधर हबीबगंज में रेलवे द्वारा बनाए जा रहे नए अंडरपास की लागत नगरपालिका से नहीं मिल रही हैं। जिसके कारण काम भी प्रभावित हो रहा है। मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह अंडर पास जल्द से जल्द बने। ताकि नागरिकों को होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सके। साथ ही इस कार्य की निधि उपलब्ध कराने लिए नगरपालिका और जिला प्रशासन को एक बार फिर कहा गया है। आपको बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जगह.जगह पर आवागमन की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा बनाए गए अंडर पास (LHS) में एवं रेल पटरी पर पानी भर रहा है। ऐसे में रेल प्रबंधक द्वारा लगातार नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेलवे लाइन पर लगातार पेट्रोलिंग जारी, प्रबंधक ने सतर्क रहने की कि अपील

For Feedback - info[@]narmadanchal.com