सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आर्यनगर में दीक्षांत समारोह हुआ

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (Saraswati Shishu Vidya Mandir) स्टेट बैंक (State Bank) के पास आर्यनगर (Aryanagar) परिसर में दसवीं कक्षा का दीक्षांत कार्यक्रम (Convocation) सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदना से हुआ।

Sarswati School.jpg 2

सरस्वती शिक्षा समिति अध्यक्ष व विद्यालय के व्यवस्थापक अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari) ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनायें देते हुये कहा कि जीवन में सफलता के लिये एकाग्रता और अनुशासन के साथ परिश्रम सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। कक्षा नवमीं द्वारा सभी वरिष्ठ छात्रों व अतिथियों का भेंट देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम उपरांत सभी ने सहभोज किया। विद्यालय प्राचार्य योगेश शुक्ल (Principal Yogesh Shukla), नर्मदाप्रसाद मालवीय (Narmada Prasad Malviya) द्वारा आशीर्वचन कहे गये। कार्यक्रम में आचार्य-दीदी, नवीं, दसवीं के सभी विद्यार्थी एवं समस्त विद्यालय परिवार सहभागी बना।

Leave a Comment

error: Content is protected !!