इटारसी। कोरोना वायरस Corona virus का संक्रमण Infection हर रोज तेजी से बढ़ रहा है। लगातार होती सेंपलिंग sampling के बीच मरीजों Patients की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। लेकिन, लोगों की लापरवाही कम नहीं हो रही है। सोमवार को फिर कोरोना वायरस से संक्रमित 22 लोग मिले हैं। हालात यह है कि ये कहां से संक्रमित हो रहे हैं, पता ही नहीं चलता है।
सोमवार को न्यास कालोनी Nyas Colony से 4, कावेरी एस्टेट फेज-1 Kaveri Estate Phase-1 से दो, नाला मोहल्ला Nala Mohalla से 2, दीवान कालोनी Dewan Colony से दो, नयायार्ड Naya yard से 2, गोकुलधाम कालोनी Gokuldham Colony से 2, मालवीयगंज Malviyaganj, गणेशनगर कालोनी Ganesanagar Colony, इंदिरा कालोनी एमजीएम कालेज Indira Colony MGM College के पास, पलकमति नगर Palakamati Nagar, तीसरी लाइन Third Lane और वार्ड 18 से एक-एक मरीज मिले हैं।
हर रोज बढ़ रहा कोरोना Corona, आज मिले 22 संक्रमित


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
Advertisement
