सोहागपुर (राजेश शुक्ला)। कोविड (Covid)की दूसरी लहर ने नगर में भी दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि शनिवार को नगर के गौतम वार्ड में दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Positive)आई है।
जानकारी के मुताबिक यह दोनों व्यक्ति नगर के गौतम वार्ड में रहते हैं तथा रिश्ते में पिता हैं। प्रशासन की ओर से दोनों मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन करने के लिए कहा गया है । इसके अलावा इन दोनों की सतत निगरानी की जाएगी। उधर प्रशासन द्वारा मुहिम चलाकर रोको टोको अभियान एवं मेरा मास्क मेरी सुरक्षा के तहत सुबह 11 बजे एवं शाम को 7 बजे सायरन बजाकर लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस दौरान नगर परिषद की टीम बगैर मास्क के बाजार में घूमने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई कर रही है।