इटारसी। नगर पालिका (Nagar Palika, Itarsi) के राजस्व अमले (Revenue staff) के दो सदस्य कोरोना से संक्रमित मिलने पर आज पूरी राजस्व शाखा को सील कर दिया है। अब यहां सोमवार से ही काम प्रारंभ होने की उम्मीद है। राजस्व विभाग के 23 कर्मचारियों को होम कोरेंटाइन (home quarantine) कर दिया गया है जबकि इन कर्मचारियों के बेहद निकट वाले पांच कर्मचारियों के आज सेंपल कराये गये हैं।
नगर पालिका (Nagar Palika, Itarsi) का राजस्व अमला घर में ही रोक दिये जाने से राजस्व विभाग के सारे कामकाम ठप हो गये हैं। पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद आगे की योजना बनायी जाएगी। बता दें कि ये कर्मचारी बाजार की वसूली में कार्यरत हैं, माना जा रहा है कि ये बाजार में ही किसी संक्रमित के संपर्क में आये होंगे। सीएमओ हेमेश्वरी पटले का कहना है कि काम प्रभावित न हो, इसके लिए नयी टीम बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि सोमवार से कामकाज पटरी पर आ सकता है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
Corona update : क्यों हो गई नपा की राजस्व शाखा सील….

For Feedback - info[@]narmadanchal.com