होशंगाबाद। जिले में 7 नवंबर को वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि रविवार को जिले में 16 केंद्रों में प्रथम डोज़ से छूटे हुए नागरिक तथा कोविशिल्ड सेकेंड डोज़ के ऐसे ड्यू नागरिक जिन्होंने 84 दिन तथा कोवेक्सीन का 28 दिन पहले तक वेक्सीनेशन का प्रथम डोज लगवा लिया है को सेकंड डोज़ लगाया जाएगा। जिन केंद्रों में कोविशिल्ड लगाई जाएगी उनमें होशंगाबाद नगर के अंतर्गत एनसीडी जिला अस्पताल परिसर, नगर पंचायत भवन बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेंड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल गाँधी ग्राउंड इटारसी, एसजेएल स्कूल सोहागपुर, शासकीय उत्कृष्ट टैगोर स्कूल बनखेड़ी, आरएनए स्कूल पिपरिया, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा, शासकीय प्राथमिक माध्यमिक स्कूल सुखतवा,जिन केन्द्रों में कोवेक्सीन के डोज़ लगाये जायेंगे उनमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर,शासकीय अस्पताल पिपरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुखतवा,एनसीडी जिला अस्पताल परिसर होशंगाबाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा,फ्रेंड्स क्वेकर गल्र्स स्कूल गाँधी ग्राउंड इटारसी, में सभी छूटे हुए नागरिकों का कोविड टीकाकरण होगा।ऐसे नागरिक जो किसी कारणवश कोविड वेक्सीन नही लगवा पाये हैं उनसे अपील की जाती है कि वे बिना किसी भय के कोविड वेक्सीन लगवाकर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण कराये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रविवार को 16 केंद्रों में कोवैक्सीन एवं कोविशिल्ड लगाई जाएगी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com