इटारसी। कोविड-19 स्वास्थ्य संग़ठन मप्र (Covid-19 Health Organization) जिला इकाई होशंगाबाद ने विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) को ज्ञापन देकर उनको संविदा में संविलियन करने की मांग सरकार से की है। कोविड-19 के दौरान प्रदेशभर में अस्थायी तौर पर आयुष चिकित्सक (Ayush doctor), नर्सिंग स्टाफ और ऐसे ही अन्य पदों पर नियुक्तियां समझौते के अंतर्गत दी थी। अब इनकी सेवा समाप्ति होने की आशंका के चलते इनको अपनी नौकरी जाने का डर सताने लगा है। आज रेस्ट हाउस में कोविड 19 में कार्यरत सभी अस्थाई नियुक्ति आयुष चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल, लैब टैक्निशियन एवं वार्ड बॉय की स्थाई नियुक्तियों या संविदा में सविलियन किये जाने के संबंध में कोविड-19 स्वास्थ्य संगठन ने विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को ज्ञापन सौंपा है। संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपने के दौरान रेस्ट हाउस में विधायक डॉ सीतासरण शर्मा के साथ भाजपा नेता जगदीश मालवीय और राजा तिवारी भी मौजूद थे।