होशंगाबाद/इटारसी। जिले में कोविड टीकाकरण महाभियान (covid vaccination campaign) के तीसरा चरण में 17 सितंबर को जिले के 50900 हजार नागरिकों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। केन्द्रों पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण होगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार सभी टीकाकरण केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड़ (Officer Dr Nalini Gaur) ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 204 केंद्रों पर नागरिकों के टीकाकरण का कार्य किया जायेगा। कोवैक्सीन के डोज होशंगाबाद के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी, एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर शासकीय माध्यमिक शाला ग्वालटोली, कोविशिल्ड के प्रथम व सेकंड डोज़ प्राथमिक शाला आदमगढ़, हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टंकी के पास दो केंद्रों, शासकीय प्राथमिक शाला हरियाली चौक आईटीआई रोड, पुलिस लाइन अस्पताल रोड, नर्मदा महाविद्यालय, सेठानी घाट तिलक भवन, लोक सेवा केंद्र चर्च के पास, सेठ गुरु प्रसाद हायर सेकेंडरी स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल जुमेराती, जिला कमांडेंट ऑफिस, नगर पालिका कार्यालय, जिला न्यायालय परिसर, एसएनजी स्कूल में दो केंद्र, होम साइंस कॉलेज, मंगल भवन बालागंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली, प्राथमिक शाला फेफरताल, एसपीएम अस्पताल, शासकीय माध्यमिक शाला प्रताप नगर रसूलिया, तहसील कार्यालय सतरस्ता, विंध्यवासिनी स्कूल रायपुर रोड मालाखेड़ी, शासकीय प्राथमिक स्कूल बालागंज, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला, पटवारी प्रशिक्षण केंद्र रसूलिया, शासकीय प्राथमिक शाला रेवागंज जुमेराती, वर्क प्लेस जेल होशंगाबाद में लगाएं जायेंगे।
इटारसी नगर के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, वर्कप्लेस वंदना कम्युनिटी हाल रेलवे हॉस्पिटल के पास, अंजुमन स्कूल गांधी ग्राउंड के पास, महावीर भवन लाइन एरिया इटारसी में, सरस्वती स्कूल सब्जी मंडी में, ग्रीन प्लाइन्ट स्कूल सूरज गंज, एलकेजी कॉलोनी, कलचुरी भवन नई गरीबी लाइन, रेलवे इंस्टीट्यूट 12 बंगला, वृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी, सिंधी भवन सिंधी कॉलोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी, पटेल कुर्मी भवन जमानी रोड पुरानी इटारसी, नूर हक स्कूल नाला मोहल्ला, लिटिल फ्लॉवर स्कूल नाला मोहल्ला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरानी इटारसी, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला, मिशन खेड़ा स्कूल खेड़ा इटारसी, हयात केयर सेंटर अवाम नगर, रायल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज, गुरुनानक स्कूल पंजाबी मोहल्ला में टीकाकरण किया जाएगा।
केसला ब्लाक के अंतर्गत पंचायत भवन पथरोटा, शासकीय स्कूल भवन पथरोटा, पंचायत भवन एवं उप स्वास्थ्य केंद्र सनखेड़ा, पंचायत भवन और स्कूल भवन गोंचीतरोंदा, उप स्वास्थ्य केंद्र सोनतलाई, पंचायत भवन केसला, शासकीय स्कूल भवन सुखतवा, शासकीय स्कूल भवन पीपलढाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानी, ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अस्पताल, उप स्वास्थ्य केंद्र तवानगर के दो केंद्रों में पंचायत भवन चांदोन, पंचायत भवन सहेली, पंचायत भवन भट्टी,पंचायत भवन टांगना में टीकाकरण किया जाएगा।