कलेक्टर धनंजय सिंह ने दिए निर्देश
होशंगाबाद। जिले में 25 एवं 26 अगस्त 2021 को व्यापक स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान (covid vaccination campaign) के द्वितीय चरण का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay singh) ने कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कहां कि महाअभियान के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी पूरी तत्परता से जुटें। प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी सौपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें।
कलेक्टर सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लॉक / ग्राम / वार्ड स्तर के आपदा प्रबंधन समूहों के सक्रिय सहयोग के साथ 18 से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों का मोबिलाईजेशन करते हुये कोविड-19 टीके का प्रथम डोज तथा ड्यू नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया जाएं। महाअभियान के अन्तर्गत जिले को प्राप्त कोविड-19 वैक्सीन के शत-प्रतिशत डोजेज का समुचित उपयोग किया जाए।
महाअभियान की आवश्यक तैयारियाँ समय-सीमा में पूर्ण करें
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले द्वारा घर-घर सर्वे कार्य किया जाए। टीकाकरण के लिए सत्र निर्धारण एवं सुव्यवस्थित कार्ययोजना बनाई जाए। कोविड-19 टीकाकरण की केन्द्रवार अपडेटेड ड्यूलिस्ट की फोटोकॉपी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उपलब्ध कराएं ताकि टीकाकरण दिवसों पर हितग्राहियों का मोबिलाईजेशन हो सके। सत्र अनुसार आवश्यक मानव संसाधन जैसे टीकाकर्मी, सत्यापनकर्ता, मोबिलाईजर, सुपरवाईजर, सुरक्षाकर्मी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें । सत्र आयोजित करने हेतु आवश्यक स्थान का चयन कर सत्र स्थल का सेनिटाईजेशन, आई. ई.सी. का प्रदर्शन, पेयजल एवं बैठक व्यवस्था, कम्प्यूटर प्रिन्टर, इंटरनेट तथा आवश्यकतानुसार अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ग्रामीण / शहरी निकायों से भी सत्र दिवस एवं स्थान की जानकारी साझा की जाये, जिसे स्थानीय स्तर पर मुनादी तथा माईकिंग के माध्यम से प्रसारित किया जाए।
जोनल अधिकारी सतत पर्यवेक्षण करें
कोविड 19 टीकाकरण अभियान के नियुक्त जोनल अधिकारियों द्वारा सपोर्टिव सुपरवजिन एप के माध्यम से सत्र एवं कोल्ड चेन का सतत पर्यवेक्षण करें। टीकाकरण केंद्रों पर विद्युत, पेयजल आदि के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। केंद्रों पर नागरिकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम , अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।








