480 नागरिकों का हुआ कोविड टीकाकरण

Post by: Poonam Soni

शनिवार को 19 केंद्रों पर लगाए जाएंगे कोविड वैक्सीन

होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल (Health Officer Dr. Dinesh Kaushal) ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाएं,जिला अस्पताल होशंगाबाद में 45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों का कोविड टीकाकरण सत्र प्रतिदिन जारी है। 9 अप्रैल शुक्रवार को जिला अस्पताल में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। आज कुल 480 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया जिसमे 10 हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करो को सेकण्ड डोज़ लगा ,शेष 470 टीके 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को लगाएं गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 10 अप्रैल को जिले में 19 स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क टीका लगाए जाएंगे, जिनमे होशंगाबाद ब्लॉक में जिला अस्पताल परिसर में ट्रामा सेंटर कक्ष एनसीडी कक्ष, एसपीएम अस्पताल होशंगाबाद, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोलरिया, उप स्वास्थ्य केंद्र रोहना, केसला ब्लॉक के अंतर्गत शासकीय अस्पताल इटारसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला एवम पुरानी इटारसी, रेलवे अस्पताल न्यू यार्ड इटारसी, ऑर्डिनेंस फेक्टरी इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानी, उप स्व केंद्र सनखेड़ा, पिपरिया ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया, पचमढी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांडिया, उपस्वास्थ्य केंद्र हथवांस एवम तरोंनकला शामिल है। कोविड-19 टीका से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा है की जिन नागरिकों को ऑनलाईन पंजीयन कराने में परेशानी आ रही है वे असुविधा से बचने के लिए टीकाकरण केन्द्रों पर दोपहर 2 बजे के बाद आधार कार्ड की छायाप्रति मोबाईल नंबर सहित ले जाकर पंजीयन कराए एवं कोविड टीका लगवाएं। ऐसे नागरिक जिनको गम्भीर एलर्जिक रोग है, शरीर का तापमान 100 डिग्री से ज्यादा है, 3 माह से अस्पताल में भर्ती हो, ऑक्सीजन लेवल 94 से कम हो तथा गर्भवती एवं धात्री महिला कोविड का टीका ना लगवाएं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!