होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कौशल (Health Officer Dr. Dinesh Kaushal) ने बताया है कि 31 मार्च दिन बुधवार को जिले के 41 केन्द्रों में कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों एवं 45 से 59 वर्ष को गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिकों का किया जाएगा। जिन केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाएगा उनमें होशंगाबाद ब्लॉक में जिला चिकित्सालय परिसर होशंगाबाद में स्थित ट्रामा सेंटर कक्षए नर्मदा अपना अस्पताल, एसपीएम चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्वालटोली, मालाखेडी, गुर्रा डोलरिया एवं मिसरोद, उप स्वास्थ्य केंद्र रोहना एवं मेहरागांव, बाबई ब्लॉक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई एवं उप स्वास्थ्य केंद्र गूजरवाड़ा, सांगाखेड़ा कलां व आरी, ब्लॉक बनखेड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र चांदोन, जुन्हेटा एवं परसवाड़ा, केसला ब्लॉक में शासकीय अस्पताल इटारसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला, पुरानी इटारसी, एवं उप स्वास्थ्य केंद्र केसला, चांदोन व टाँगना, ब्लॉक पिपरिया अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरिया, पचमढ़ी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडिया, उप स्वास्थ्य केंद्र हथवांस व गड़ाघाट, ब्लाक सोहागपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहागपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरीहरचंद, कामती एवं शोभापुर, उप स्वास्थ्य केंद्र माछा, इशरपुर, तथा ब्लॉक सिवनीमालवा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवनीमालवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर, कोठरा, बाबड़िया भाऊ, उप स्वास्थ्य केन्द्र चोतलाय एवं खपरिया शामिल है। कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कोविड कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है।
31 मार्च को 41 टीकाकरण केंद्रों में होगा कोविड टीकाकरण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
